रवि केसरी को तहसील अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी
जौनपुर। मड़ियाहूं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मिश्रा और जिला अध्यक्ष तामीर हसन “शीबू” के निर्देशानुसार तहसील मडियाहू में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमे मड़ियाहूं तहसील से रवि केसरी को तहसील अध्यक्ष चुना गया। इस सम्बन्ध में तहसील अध्यक्ष रवि केसरी ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया की संगठन मड़ियाहूं तहसील मजबूती के साथ खड़ा करना चाहते है और पत्रकारों पर होने वाले उत्पीड़न और उनके सुख दुख में भागीदारी करना हमारा पहला उद्देश होगा, संगठन हमारा हर समय अपने पत्रकार भाईयो के साथ खड़ा रहेगा चाहे वह दिन हो या रात हो मैं हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा रहूंगा। इसी के साथ जिला महासचिव राहुल गुप्ता द्वारा मड़ियाहूं तहसील के नव नियुक्त पदाधिकारियो की घोषणा की गई जिसमे मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष रवि केशरी, उपाध्यक्ष- रोहित पटेल, निशांत सिंह, आशीष मौर्या, शमीम अहमद तथा महामंत्री- अभिषेक पटेल, कोषाध्यक्ष- सोनू गुप्ता, मंत्री – ब्रिज बिहारी मिश्रा, रोहित मिश्रा, संजीव सिंह, सादाब अंसारी एवं सचिव पद पर हिमांशु विश्वकर्मा को पदभार सौपा गया ! सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने संगठन को विस्तार और मजबूती पर अपने अपने विचार रखे। अध्यक्ष ने सभी पत्रकार बन्धु का स्वागत किया।