जौनपुर। तारीखी जुलूस -ए-चादर पत्थर वाली मस्जिद मुल्ला टोला से उठा। इस जुलूस में अन्जुमन हैदरिया के निज़ामी इरफान अहमद अपने दस्ते के साथ जुलूस में नात व मंक़बत पढ़ते रहे। जुलूस अपने क़दीम रास्तों से होता हुआ मुल्ला टोला रौज़े पर पहुंच कर जलस ए सीरतुन्नबी स०अ०व०व मदहे सहाबा रज़ि० आल यूपी तरही नज़्म ख़वानी में तब्दील हुआ। जलसे का आगाज़ कलामे रब्बानी से हुआ और उसके बाद हज़रत मौलाना ने खेताब फरमाया फौरन बाद शहर की सभी नात ख़्वां अन्जुमनें और बैरूनी अन्जुमनों ने इस मिसराह तरह” तिशना लब खाली शिकम पर दो दो पत्थर देखिये पर सारी रात अन्जुमनों का मुक़ाबला हुआ जिसमें अन्जुमन चारयारी उमर खां बड़ी मस्जिद ने शायर अकरम जौनपुरी का कलाम पढ़ कर प्रथम पुरस्कार पाया, वहीं अन्जुमन गुलामाने मुस्तफा ओलंदगंज इन्दरा मार्केट असीम मछली शहरी का कलाम पढ़ कर दूसरा ईनाम हासिल किया। अन्जुमन फारूकिया सब्ज़ी बाज़ार ने तीसरा ईनाम प्राप्त किया अन्जुमन रहमानियां कलां बड़ी मस्जिद, अन्जुमन रहीमिया रहीम नगर अन्जुमन मुजाहिदे इस्लाम अरज़न बड़ी मस्जिद सहित कुल 23 अन्जुमनों ने हिस्सा लिया था जलसे में मुख्य रूप से मरकज़ी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी अकरम मंसूरी, अन्जुमन हैदरिया मुल्ला टोला के सदर मुख्तार मंसूरी, कमालुद्दीन अन्सारी, फैसल यासीन, सभासद अशफाक मंसूरी, शकील मंसूरी जनरल सेक्रेटरी अन्जुमन हैदरिया, शम्स तबरेज़ औलिया सीरत कमेटी, रियाजुल हक, मोहम्मद फ़ैसल सिद्दीक़ी, एडवोकेट नेयाज ताहिर, अजीज फरीदी, नूरूददीन मंसूरी, अन्सार इदरिसी, साबिर राजा नवाब, सद्दाम हुसैन सदर मरकज़ी सीरत कमेटी, समद खान, ज़ीशान हैदर, मौजूद रहे।
Related Posts
जनपद में 21 वी पशु गणना 1 सितंबर से शुरू, 3444 गांवों में होगी गणना
- AdminMS
- September 2, 2024
- 0
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
- AdminMS
- July 5, 2024
- 0