उत्तर मुंबई लोकसभा से इंडिया गठबंधन के लिए राणा सिंह ने ठोकी दावेदारी .

Share

मुंबई। सभी राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा की सीट रही उत्तर मुंबई लोक सभा से कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा की दावेदारी ठोकने वाले नए चेहरे के रूप में राणा सिंह उभर कर सामने आए हैं। कांदिवली पूर्व के पूर्व नगरसेवक, मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीसीसी सदस्य राणा सिंह ने इस बार उत्तर मुंबई के लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ,मुंबई कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ तथा दिल्ली हाई कमान को निवेदन पत्र देकर वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वे पार्टी में 47 वर्षों से समर्पित भावना के साथ कार्य कर रहे हैं । उत्तर मुंबई में उत्तर भारतीय समाज काफी संख्या में है और वे उत्तर भारतीय समाज के हर व्यक्ति से संपर्क रखनेवाले व्यक्ति हैं। उन्हें उत्तर भारतीय समाज के साथ-साथ हर समाज तथा उत्तर मुंबई की हर विधानसभा में लोग उन्हें जानते हैं।वे पिछली बार भी लोकसभा के लिए टिकट की दावेदारी पेश करने जा रहे थे, लेकिन उर्मिला मातोंडकर के आने की वजह से सीनियर नेताओं ने उन्हें लोकसभा की दावेदारी मांगने से मना किया था । उस वक्त उन्होंने अपना कदम पीछे ले लिया था। राणा सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से अगर उत्तर भारतीय समाज के चेहरे को लड़ाया जाता है तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी में एनएसयूआई यूथ कांग्रेस से लेकर बेसिक कांग्रेस सबमें कार्य किया है। उत्तर मुंबई के हर वार्ड में उनके समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि समर्थकों की खुली इच्छा के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। राणा सिंह ने कहा कि पार्टी से उनका आग्रह है कि इस बार उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से उन्हें टिकट दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!