जौनपुर। मछली शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वारी निवासी प्रदीप कुमार खरवार पुत्र स्वं भगेलू खरवार 23 वर्षीय को 02 अगस्त 2024 को ज़मीनी विवाद को लेकर उनके मनबढ़ पड़ोसियों द्वारा जान से मारने का इरादा रखतें हुए चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल किया गया। जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर पहुंचाया गया जहां प्रदीप की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बेहतर के उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मनबढ़ पड़ोसियों द्वारा प्रदीप पर जानलेवा हमला करने वाले पड़ोसियों एवं स्थानीय पुलिस के खिलाफ घायल की पत्नी सुरेखा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति और पड़ोसियों से ज़मीन का विवाद चल रहा था जिसकी खुन्नस में मनबढ़ पड़ोसियों ने मेरे पति पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया है जिसकी लिखित तहरीर स्थानीय थाना मछली शहर को दिया गया लेकिन पुलिस ने मेरे द्वारा दी गई तहरीर को फाड़ कर फेंक दिया गया और खुद की मर्जी से हल्की धारा लगाते हुए मनबढ़ो को बचाने की कोशिश करते हुए एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति किया गया।
बताया जा रहा है कि ज़मीनी विवाद में मनबढ़ो द्वारा युवक पर चाकुओं से गोदकर घायल करने वाले मनबढ़ो ने पुलिस से सांठगांठ कर घायल प्रदीप के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज कराया है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार बेहद डरा सहमा व भयभीत हैं कि मनबढ़ो द्वारा कभी भी जानलेवा हमला किया जा सकता है।