राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 की प्रधान कार्यालय लखनऊ बैठक में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Share

लखनऊ। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजी 0 प्रधान कार्यालय लखनऊ स्थित 28 जुलाई 2024 को संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडल कमेटी व जिला कमेटी की हुई बैठक। जिसमें राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन अर्चना के पश्चात बैठक में सम्मिलित हुए सभी पत्रकारों को सम्मानित किया, वहीं पर संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई बिंदुओं पर चर्चा की। संगठन में सक्रियता के लिए मंडल व जिला कमेटी के प्रत्येक पदाधिकारी को अपनी – अपनी जिम्मेदारी सक्रियता से निभाने को कहा। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आए पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे। बदायूं जिलाध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने वर्तमान समय में आ रही कई समस्याओं पर अपने विचार रखे, जिलाध्यक्ष जौनपुर तामीर हसन ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की व सभी जिलाध्यक्षों से निष्ठा से संगठन में कार्य करने को प्रेरित किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश धर द्विवेदी ने पत्रकारों के साथ आए दिन कोई न कोई घटनायें घटती रहती हैं जिसके लिए आप लोगों को दी गई जिले की जिम्मेदारी को सक्रियता के साथ निभाना होगा और किसी भी पत्रकार से अभद्रता करने वाले को बख्सा नहीं जायेगा आप सभी सम्मानित साथी मंडल के प्रत्येक जिले में जाकर जिलाध्यक्षों से रूबरू होकर जिले की समस्याओं को साझा करके उनका निस्तारण कराते हुए हमें अवगत कराएं। जिससे पत्रकारों के सामने किसी प्रकार की समस्या न आए पत्रकारों की सुरक्षा संगठन की प्रथमिकता हैं। इस कार्यक्रम में कई नए पत्रकार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई और उन्हे संगठन का स्म्रति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं पर कई जिलों के जिलाध्यक्षों ने खबर कवरेज के दौरान पत्रकारों के सामने आ रही समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी निडर होकर क्षेत्र में निकलें और निष्पक्ष खबर लिखें यदि किसी पत्रकार को दिक्कत होती है तो सबसे पहले अपने-अपने जिले के जिलाध्यक्ष संज्ञान मे लेकर समस्याओं का त्वरित समाधान कराएं। कार्यक्रम मे आए सभी जिलाध्यक्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अपने-अपने मंडल अध्यक्ष को अवगत कराते रहें और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि पत्रकारों की हर समस्याओ को हमे अवगत कराते रहें और उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर संगठन की तरफ से शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराते रहते हैं कि पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश धर द्विवेदी, सन्तोष कुमार शर्मा, प्रदेश संरक्षक निर्मल कुमार अस्थाना, मुकेश सिंह प्रदेश महासचिव, अंकित मिश्रा, उपेंद्र सिंह सहित लगभग 50 जिले के जिलाध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!