जौनपुर। जिले में सूदखोरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को पत्र भेजकर इलाके में अभियान चलाकर सूदखोरों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है।
बताया जा रहा हैं कि सूदखोर बाजार में रुपये बांटने के लिए गुर्गे पाल रखे हैं। गुर्गे गरीबों की मुश्किलों का फायदा उठाते हुए उनका आभूषण, मकान आदि कीमती सामान गिरवी रखकर उन्हें 10 फीसदी ब्याज पर रुपये उधार देते हैं। हर माह मूलधन का ब्याज लेने पहुंच जाते हैं। ऐसे ही एक गुर्गे पर सूदखोरी के मामले में एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को शाहगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा हैं कि जिले में प्रमुख रूप से सूदखोरी का बड़ा धंधा शहर के हनुमान घाट में अपना पाव पसारे हुआ है।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा हैं कि सूदखोरी का यह धंधा कोतवाली, भंडारी, लाइन बाजार बदलापुर पड़ाव, बदलापुर, शाहगंज, केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूं में जोरों से चल रहा है। इस धंधे में कुछ सफेदपोश लोगों का भी शामिल होना बताया जा रहा हैं।
विभाग के मुताबिक वर्ष 2007 में पुलिस अधीक्षक शचि घिल्डियाल ने जिले में बड़े सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिला मुख्यालय से लेकर बदलापुर, केराकत, शाहगंज क्षेत्र में सूदखोरों को चिह्नित भी किया गया था।
उस समय सूदखोरी का धंधा करने वाले अंडर ग्राउंड हो गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि खूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। सूदखोरी करने वालों पर कार्यवाही होगी।