जयकारों के बीच साध्वी ने किया चातुर्मास प्रवेश मदुरै, श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा
मदुरै श्री साँचा सुमतिनाथ भगवान राजेंद्रसूरी जैन श्वेतांबर ट्रस्ट के तत्वावधान में साध्वी तत्वत्रयाश्री आदि ठाणा 3 का प्रात: यतीन्द्र भवन में चातुर्मास प्रवेश हुआ। संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि सुबह वलकतुन सर्कल पर श्री संघ की महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर साध्वी का सामैया कर मंगल गीत गाए एवं सर्कल से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री साँचा सुमतिनाथ मन्दिर में दर्शन वंदन कर यतीन्द्र भवन पहुँची। जहां पर ट्रस्ट मंडल के सदस्यों ने साध्वी का भावभरा स्वागत अक्षत से वधावना कर चातुर्मासिक प्रवेश करवाया। शोभायात्रा में लोगों ने जयकारे लगाते हुए अपनी पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। इस अवसर पर सकल श्री संघ के अनेक ट्रस्टियों ने उपस्थित होकर चातुर्मास के महत्व पर अपने भाव व्यक्त किए व नगर की महिला, बालिका मंडल की महिलाए बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं संगीत सम्राट सुरेश रांका एंड पार्टी संगीत की धुन पर कविता शाह ने धार्मिक स्तवनो की प्रस्तुतियां दी। प्रवचन में साध्वी ने चातुर्मास का महत्व बताया कि कल कभी आता नही है जीवन का कोई भरोसा नही है इसलिए धार्मिक क्रियाओ को समय रहते कर लेनी चाहिए। इस दौरान साध्वियों के गुरुपुजन का लाभ कमलाबाई चाँदमल वाणीगोता परिवार भीनमाल ने लिया एवं काम्बली बोहराने नरेशभाई बमबोरी परिवार ने लिया। गौतम लब्धि कलश स्थापना व अखंड दीपक का लाभ जयंतीलाल किशोरमल चौहान परिवार भीनमाल वाले ने लिया। साध्वी के प्रवेश पर बैंगलोर, चेन्नई, भीनमाल, तिरुनवेली, सहित मदुरै के आस पास अनेक शहरों से श्रद्धालु परिवार सहित पहुँचे। इस अवसर पर श्री साँचा सुमतिनाथ जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी मीठालाल संखलेचा, शिवराज भंडारी, भंवरलाल शाहजी, मनोहरमल वाणीगोता, सायरमल बन्दामुथा, किशोरमल जैन, कांतिलाल मुथा, किशोर संखलेचा, कांतिलाल, शांतिलाल, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संघ के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री महावीर जैन सेवा मंडल व बालिका मंडल का व्यवस्था में विशेष योगदान रहा।