“इजहार हुसैन”
जौनपुर। जफराबाद खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने बताया की आनलाइन हाजरी के साथ ही अब शिक्षकों को रोज़ाना विद्यालय में होनी वाली प्रार्थना सभा में मौजूद रहना होगा तथा प्रार्थना सभा स्थल व प्रार्थना करते हुए बच्चो की फोटोग्राफ खण्ड शिक्षा अधिकारी को भेजना होगा तथा उस फोटोग्राफ को अपने टैबलेट में भी सुरक्षित रखना होगा, यदि किसी प्रधानाध्यापक द्वारा फोटो खण्ड शिक्षा अधिकारी को समय से प्रेषित नही की जाती है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने और जानकारी देते हुए कहा की प्रार्थना सभा की फोटो से यह भी मालूम होगा की विद्यालय में प्रार्थना सभा हो रही है तथा विद्यालय में कितने बच्चे आ रहे है और बच्चो के विधालय आने का समय क्या है तथा स्कूल के बाहर टोल फ्री नंबर लिखे जाएंगे जिससे कि टोल फ्री नंबर 18008893277 पर लोग विद्यालय की शिकायत कर सकें और शिकायतों का निस्तारण प्रधानाध्यापक करेंगे।