जौनपुर। विकास खण्ड -मड़ियाहूॅं के ग्राम पंचायत- रामपुर नद्दी के बाजार से भगवती माता मंदिर के बीच सड़क पर थोड़ी बारिश में ही पानी का ठहराव हो जाता है।
हालांकि गाॅंव में विकास की बहार है लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस समस्या के बारे मे ग्रामीणों ने बताया गया लेकिन कान पर जूं नहीं रेगा।
सुभाषपुर , कटेसर ,शुदनीपुर, इत्यादि गांव के लोगों को रामदयालगंज जाना हो तो इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं, चूंकि यह कम समय में ही उंचनी खुर्द से होते हुए एन.एच.135ए पहुंच जाते हैं।
संचारी रोग नियंत्रण एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जागरूकता फैलाया जा रहा है लेकिन रामपुर नद्दी के राहगीरों की समस्या किसी को दिखाई नहीं पड़ रही है।