खेतासराय(जौनपुर)
अग्रहणी सीमेंट कम्पनी माईसेम द्वारा गुरुवार को जिले के पचास से अधिक डीलरों की उक्त कम्पनी के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में शाहगंज आफ़िस में बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें अधिक से अधिक सेल करने के उपलक्ष्य में उन्हें चाँदी वितरित की गई ।
इस दौरान सेल्स हेड वाराणसी सौरभ निगम ने कहा कि कम्पनी को देढ़ सौ साल से ज़्यादा अनुभव है ।माईसेम पॉवर शील्ड जो कि एक वाटर रिपेलेंट सीमेंट है । इस जनपद में भारी संख्या में लोग इस सीमेंट का प्रयोग ग्राहक, मिस्त्री और ठेकेदारों की पहली पसंद है । उन्होंने सभी डीलरों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राहुल अग्रवाल एरिया इंचार्ज वाराणसी, आशीष सिंह, राहुल सिंह, मो इजहार, सन्तोष चौबे, ज़ाहिद खान, अतीक अहमद, शाहिद समेत अन्य लोग शामिल रहे ।