अभाविप की देशव्यापी मुहिम परिसर चलो अभियान के रथ का मडियाहू नगर में भव्य स्वागत

Share

जौनपुर। मछली शहर मड़ियाहूं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत द्वारा परिसरों को पुन जीवित बनाने एवं परिसर संस्कृति विकसित करने हेतु परिसर चलो रथ सोमवार को अमेठी से प्रारंभ होकर आज मछली शहर जनपद के मडियाहू नगर में पहुंचा। यहां पर प्रांत सह संयोजक एग्रीविज़न प्रशांत सिंह एवं पूर्व कार्यकर्ता मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस के पाठक, विभाग प्रमुख डॉ मनोज पांडे, विभाग संयोजक पवन सोनकर, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र, प्रकाश, संगठन मंत्री मनीष पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक दुबे नगर सहमंत्री करन, शिवम साहू सचिन, दिव्य पटेल, अनुराग सिंह अंकुर, शुभय यादव, नगर मंत्री शिवम पाण्डेय व अन्य कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मड़ियाहूं तिराहे पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्रांत सहसंयोजक एग्री विज़न प्रशांत सिंह ने कहा कि परिसरों को जीवंत बनाने एवं परिसर संस्कृत को पुनर्स्थापित करने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देशव्यापी मुहिम परिसर चलो अभियान चलाया जा रहा है इसी के नियमित अभाविप काशी प्रांत में परिसर चलो रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है। इसी के नियमित विद्यार्थियों को परिषद जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत द्वारा आयोजित परिसर चलों यात्रा अमेठी से यात्रा आरंभ होकर कुशभवनपुर जौनपुर मछली शहर प्रतापगढ़ कौशांबी प्रयाग जिला तथा प्रयाग महानगर से होते हुए 6 जुलाई को इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचेगी। परिसर में विद्यार्थियों की घटती उपस्थिति से उपजे चिंतन के परिणाम स्वरुप परिसर चलो अभियान वर्ष भर विद्यार्थी परिषद चलाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत सहसंयोजक एग्री विज़न प्रशांत सिंह ने कहा की कोरोना काल के बाद शैक्षिक परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर में गिरावट दर्ज की गई है जिसमें परिसर संस्कृति को विद्यार्थी भूलते जा रहे हैं और यह उनके सार्वगीण विकास में बाधक सिद्ध हो रही है। परिसर एवं कक्षा की शिक्षा एक विद्यार्थी के सामाजिक कारण की प्रतिक्रिया का हिस्सा है जिससे वह समाज और राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व समझता है। अभावी काशी प्रांत द्वारा चलाए जा रहे परिसर चलो रथ के माध्यम से जिलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इस दौरान चौपाल लगाई जाएगी, संगोष्ठी की जाएगी। नुक्कड़ नाटक किया जाएगा पत्रक वितरण किया जाएगा परिसर संस्कृति की महत्व को बताया जाएगा और परिवारों में जाकर भी विद्यार्थियों को परिसर जाकर शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया जाएगा रथ को भव्य स्वरूप से सजाने की योजना तैयार की गई सभी जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक कर इसके सफल बनाने हेतु प्रयास किया जा रहे हैं इन रथों के साथ विद्यार्थियों का समूह निरंतर चलता रहेगा और सभी प्रमुख जगह पर इसका भव्य स्वागत भी किया जाएगा। मड़ियांहू नगर में गांधी तिराहे पर रथ का भव्य स्वागत नगर के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसमें मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य एसके पाठक, नगर सहमंत्री करण पांडे, संगठन मंत्री मनीष पटेल, अभिषेक दूबे, राजेश सिंह, अखिल प्रताप सिंह, राजेश सिंह, सचिन मोदनवाल शिवम साहू आकाश अनुराग पटेल दिव्या पटेल शुभम यादव एवं अन्य नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!