औसत उत्पादन पर्याप्त मिलने पर डीएम ने किसानों को हिसाब से पैदावार करने की दी सलाह
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही में खरीफ की प्रमुख फसल धान की पैदावार परखने के लिए शुक्रवार को डीएम विशाल सिंह ने उसकी कटाई कर उत्पादन को परखा। औसत उत्पादन पर्याप्त मिलने पर डीएम ने किसानों को इसी हिसाब से पैदावार करने की सलाह दी। सुबह करीब 10 बजे डीएम ज्ञानपुर के बडवापुर उर्फ तिवारीपुर गांव पहुंचे। जहां धान के फसल की क्राप कटिंग स्वंय कराई। किसान सुनील तिवारी के गाटा संख्या 371 खेत में 43.3 वर्ग मीटर में क्राप कटिंग कराकर वजन को परखा गया। जिसमें कुल 22.720 किलोग्राम उत्पादन मिला। उसके हिसाब से एक हेक्टेयर में 52.450 क्विंटल का अनुमानित लक्ष्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर एसडीएम अरूण गिरी, अपर सांख्यिकी अधिकारी रवि प्रकाश, फसल बीमा प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान रमाशंकर आदि रहे। इसी तरह मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने औराई तहसील के खेमईपुर में धान के फसल की क्राप कटिंग कराई। यहां पर 43.3 वर्ग मीटर में करीब 60.89 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त हुआ। इस मौके पर अपर सांख्यिकी अधिकारी हीना संग लेखपाल, कानूनगो आदि मौजूद रहे।