उससे पहले अभी 5 दिनों तक सहन करनी होगी प्रचंड गर्मी, भयंकर उमस और पसीना
जौनपुर। मौसम की भविष्यवाणी 25 से 30 के बीच होगी झमाझम बारिश अभी 5 दिनों तक सहन करनी होगी प्रचंड गर्मी भयंकर उमस और पसीना। मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है और दक्षिण भारत में 18 मई से ही झमाझम मानसूनी वर्षा हो रही है, जो हमारे केंद्र के भविष्यवाणी के अनुसार बिल्कुल शत प्रतिशत सही हो रही है। अभी दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र और तेलंगाना में 25 मई तक झमाझम बारिश जारी रहेगी। अभी मौसम विज्ञानी लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वहा मानसून 18 से ही कैसे सक्रिय है।
अभी जौनपुर और आसपास तथा उत्तर मध्य उत्तर पश्चिम पूर्व भारत में प्रचंड गर्मी धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना अत्यंत कठिन हो गया है, दिनभर सूर्य की अग्नि वर्षा शीशे जैसी चटक धूप तो पूर्व और पछुआ बदलने वाली हवाएं लोगों को चैन नहीं लेने दे रहे हैं। जौनपुर और आसपास तापमान 46 डिग्री सेल्सियस जबकि प्रयागराज झांसी बांदा और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य राज्यों में यह तापमान 48 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जबकि मध्य और पश्चिम भारत के कई स्थानों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। जिसमें चूरू, फलौंदी और गुजरात के अनेक भाग हैं उड़ीसा और बंगाल में भी घनघोर गर्मी पड़ रही है। 25 और 26 मई के बाद तापमान और गर्मी के कम होने एवं पूर्वी हवाएं चलने और झमाझम मानसूनी बारिश होने की प्रबल संभावना है, क्योंकि दक्षिण भारत के मानसून की एक शाखा मध्यप्रदेश प्रयागराज जौनपुर से गोरखपुर होकर गुजर रही है। इसलिए 26 से 29 मई के बीच यहां पर झमाझम वर्षा निश्चित है।
इस कालखंड में जौनपुर और आसपास का तापमान भी 46 डिग्री सेल्सियस से घटकर 30 से 35 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा और न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से घटकर 20 से 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जिससे लोगों को काफी राहत होगी। इतना निश्चित है कि 26 मई से लेकर 1 जून के बीच होने वाली झमाझम वर्षा और ठंडी हवा के कारण लोगों को बहुत राहत मिलेगी। लेकिन अभी 26 मई तक लोगों को झुलसा देने वाली धूप व्याकुल कर देने वाला पसीना नमी और आर्द्रता झेलनी पड़ेगी। इस बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब 200 से 300 के बीच रहेगी। प्रदूषण की मात्रा अत्यधिक रहेगी जबकि हवाएं तेजगति से चलेंगी अनेक स्थानों पर आंधी तूफान भी आ सकते हैं जबकि अल्ट्रावायलेट किरण बेहद तेज होने से लोगों को स्वास्थ्य की भारी समस्याएं सिर दर्द, डायरिया, कालरा जैसी बीमारियां भी होगी। इस कालखंड में विशेष रूप से सावधानी की आवश्यकता है। हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी केंद्र द्वारा यह भविष्यवाणी की जाती है कि 26 से 29 मई तक झमाझम बारिश से एक सप्ताह बहुत ही सुहावना और आनंददायक मौसम रहेगा।
डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर।