हत्या के पीछे मास्टरमाइंड कौन, शाहगंज पुलिस पता लगाने में किए हैं दिन रात एक

Share

जौनपुर । ज़िले के शाहगंज कोतवाली इलाके के इमरानगंज बाज़ार में सरेराह और दिन दहाड़े हुई पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या से लोग सहमे हुए हैं क़त्ल की यह वारदात जिस ढंग से हुई उसे देख कर लगता है कि क़ातिल भाड़े के शूटर थे। हत्या के पीछे मास्टरमाइंड कौन है यह फिलहाल थाना प्रभारी शाहगंज ताड़केशवर राय पता लगाने में दिन रात एक कर दिए है और जल्द ही कातिल पुलिस की गिरफ्त में भी होगा। सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि इस हत्या के पीछे सबरहद गांव का बड़ा गो तस्कर जमीरुद्दीन पुत्र हनीफ और आशुतोष श्रीवास्तव से पुराना विवाद चल रहा था और दोनो ने एक दूसरे पर मुकदमा भी किया हुआ हैं, आशुतोष की लेखनी और विरोध के कारण इस गो तस्कर का साम्राज्य उजड़ सा गया था। वह कई बरस से घर छोड़ कर मुंबई में अपना नया ठिकाना बना लिया है, कहा यह भी जाता है कि यह गो तस्कर अक्सर आशुतोष को फोन करके धमकाता भी था सच जो भी हो वो तो कातिल के पकड़े जाने पर ही मामले का खुलासा होगा। फिलहाल शाहगंज थाना प्रभारी ताडकेशवर राय ने पत्रकार की हुई हत्या की घटना में दिन रात एक कर दिया है और जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले कातिल को गिरफ्त में ले लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!