पुलिस मुठभेड़: शातिर अपराधी अखिलेश यादव उर्फ ‘नेता’ गोली लगने से घायल

Share

तमंचा-कारतूस बरामद

जौनपुर (10 सितम्बर 2025)।
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जौनपुर पुलिस और एसओजी/स्वाट टीम को बुधवार की देर शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना जलालपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी अखिलेश यादव उर्फ नेता पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस और नगद रुपये बरामद किए हैं। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस तरह हुई मुठभेड़:

त्रिलोचन बाजार स्थित पुलिस बूथ पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि अखिलेश यादव ककोरी-खालिसपुर की ओर से पैदल आ रहा है और वाराणसी भागने की फिराक में है। पुलिस ने नहर पुलिया हाईवे के पास घेराबंदी की। आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल होकर गिर पड़ा।

अपराधी का आपराधिक इतिहास:

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अखिलेश यादव उर्फ नेता निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत पर 15 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और हाल ही में त्रिलोचन बाजार के पास पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ था।

बरामदगी:

एक देशी तमंचा
दो खोखा व एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)
नगद 430 रुपये

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

इस कार्रवाई में थाना जलालपुर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे, उ0नि0 प्रवीण यादव, तरुण श्रीवास्तव, अनिल कुमार आदि ने किया।

एसपी जौनपुर ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!