“पत्रकार” हत्याकांड का जल्द नहीं हुआ पर्दाफाश तो सड़क पर उतरने को होंगे बाध्य “डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव”

Share

“पत्रकार” आशुतोष श्रीवास्तव के हत्यारे तक पहुंचने में आखिर जिला पुलिस क्यों है नाकाम

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने किया। बैठक में संगठन विस्तार के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से शाहगंज के सबरहत गांव निवासी “पत्रकार” आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के बाद से जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर नाराजगी भी व्यक्त किया गया साथ ही साथ इस पर किस प्रकार शासन प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई की जा सकती है उसको लेकर रणनीति बनाई गई! प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी दिनों में यदि जल्दी इसका पर्दाफाश नहीं होता है तो हम लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे! वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही हम लोग मिलकर महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे! यदि जरूरत हुई तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा! इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव भाजपा नेता अतुल कुमार श्रीवास्तव हरिश्चंद्र श्रीवास्तव जयप्रकाश श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव सभासद सौरभ श्रीवास्तव विजय श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव सिंपू श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव नलनिश श्रीवास्तव आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!