पूर्वांचल लाईफ “पंकज जयसवाल”
जौनपुर। शाहगंज खेल खेल में शिक्षा देने के उद्देश्यों को जमीन पर उतार रहा रॉयल कैंब्रिज स्कूल। हमारा लक्ष्य ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण बच्चों को समग्र शिक्षा प्रदान करना है। उक्त बातें शाहगंज नगर के एराकियाना स्थित रॉयल कैंब्रिज स्कूल के प्रबंधक शफअत अशफाक सफ्फू भाई ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्ले ग्रुप के बच्चों को ही उनके शैक्षिक, स्वर्णिम विकास के लिए अलग-अलग तकनीकियों का प्रयोग करके बच्चों को सर्वगुण संपन्न बनाया जाता है। बच्चों को स्वच्छ एवं शांत वातावरण के साथ शिक्षा देना ही हमारा उद्देश्य है। बच्चों को खेल के साथ शिक्षा देना बहुत ही लाभप्रद है जिससे बच्चों का मानसिक संतुलन के साथ विकास निरंतर जारी रहता है।