तियरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
जौनपुर। देश के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों का भी स्वस्थ रहना अत्यावश्यक है। इसके लिए शिक्षकों को नियमित संतुलित आहार के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तियरा बदलापुर, जौनपुर में बदलापुर तहसील के प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर खेलो को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्र ने स्वागत भाषण में विधायक द्वारा विधानसभा में शिक्षा के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री तथा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने बदलापुर में विद्यार्थियों की गौरवपूर्ण उपलब्धियो की जानकारी दी। सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने तथा उपाध्यक्ष व मंत्री राय साहब यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नंद कुमार यादव,मंत्री कैलाश ,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी तथा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, जिला मिडिया प्रभारी गौरव यादव,आनंद तिवारी, सुरेश यादव , संतोष तिवारी, चन्द्र प्रकाश यादव,देवेश मिश्र, कमेंटेटर आलोक यादव ,निर्मेंदु , रविंद्र तिवारी, नोडल शिक्षक संकुल विमल, राम प्रकाश यादव समेत भारी संख्या में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षकों खिलाड़ियों आदि का समावेश रहा।