राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन से जिले का नाम रोशन
राजसमंद।
सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने 34वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। विद्यालय के कुल 12 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ, जिससे पूरे विद्यालय परिवार और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
विद्यालय के प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने जानकारी देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और समर्पण का परिणाम है।
स्वर्ण पदक विजेता एवं चयनित खिलाड़ी:
चार्मी सचदेव (17 वर्ष) – बॉक्सिंग में प्रथम स्थान, स्वर्ण पदक
भावेश अग्रवाल (17 वर्ष) – भारोत्तोलन में प्रथम स्थान, स्वर्ण पदक
आदित्य गुर्जर (17 वर्ष) – कुश्ती में प्रथम स्थान, स्वर्ण पदक
रुद्र चौधरी (14 वर्ष) – कुश्ती में प्रथम स्थान, स्वर्ण पदक
भव्या चौधरी (14 वर्ष) – कुश्ती में प्रथम स्थान, स्वर्ण पदक
बैडमिंटन में चमकी प्रतिभा
सानवी रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर जगह बनाई।
फुटबॉल में दमदार प्रदर्शन
एमडी में आयोजित 17 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सेंट पॉल्स की टीम उपविजेता रही। टीम से भवीन जैन, निखिल श्रीमाली, अक्षज पालीवाल, अक्षत व्यास और वैभव सिंह सारंगदेवोत का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
तैराकी में शानदार प्रदर्शन
आराध्या टांक ने बैकस्ट्रोक में द्वितीय और फ्रीस्टाइल में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।
अन्य उपलब्धियां:
14 वर्षीय वर्ग की प्रतियोगिता में विवान जैन ने विशेष प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चयन पाया।
विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि का श्रेय अभिभावकों, खेल प्रशिक्षक राजेश पालीवाल, फुटबॉल कोच विक्रम सिंह और सभी शिक्षकों को दिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।