विद्युत शार्ट सर्किट से गेहूँ की फसल में लगी आग, फसल जलकर हुई खाक

Share

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू

“पूर्वांचल लाईफ” संवाददाता केराकत

जौनपुर। केराकत स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनपुर के चन्नाडीह गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगभग पांच बिस्सा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गौरतलब हो कि बासुदेव सिंह पुत्र स्व. दिलीप सिंह के खेत के पास से विद्युत तार गया हुआ था। विधुत तार के शार्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलकर गेहूं की पकी फसल पर जा गिरी, जिससे आग लग गई। गेहूं की फसल जलते देख ग्रामीणों ने चीख पुकार करते खेत की तरफ दौड़ कर किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। वही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँच गयी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग पांच बिस्से गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई। गेहूं की फसल जल जाने से किसान आहत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!