बयालसी कॉलेज में समर्थ पोर्टल पर 7 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

Share

जौनपुर। जलालपुर बयालसी पी०जी० कॉलेज जौनपुर में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा समर्थ नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 मई 2025 से 5 जून 2025 तक एक सात दिवसीय कार्यशाला “आओ सीखे और जाने समर्थ” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह एवं डॉ. आशुतोष पांडेय की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों को समर्थ पोर्टल पर सूचनाएँ पूर्ण रूप से भरने एवं अपलोड करने की प्रक्रिया से अवगत कराना था। इस कार्यशाला में संयोजक एवं विषय विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को समर्थ पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सूचनाएँ दर्ज करने की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा एवं डॉ. प्रतिभा सिंह ने प्रतिभागियों को समर्थ पोर्टल से संबंधित तकनीकी समस्याओं एवं उनके समाधान की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, डॉ. अखिलेश चन्द सेठ ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर शंकाओं का समाधान किया। प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने कार्यशाला की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी एवं समयानुकूल बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित की जा सकती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला को ज्ञानवर्धक एवं व्यवहारिक बताया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!