मांग न पूरी होने पर शिक्षा निदेशालय का होगा घेराव-डॉ रणंजय सिंह

Share

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन एबीएसए को सौंपा

पूर्वांचल लाईफ “पंकज जायसवाल”

जौनपुर। सुईथाकला/शाहगंज!शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुईथाकला के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.रणंजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य को सौंपा।ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन योजना की सूचना भेजने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा दबाव डाला जा रहा है। दिए गए ज्ञापन के अनुसार शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार और वेतन रोकने की कार्यवाही का मुद्दा है। विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया किंतु सिम कार्ड नहीं उपलब्ध कराया गया। शिक्षकों को उनके व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से सिम कार्ड खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष ने इसे समस्त शिक्षकों के साथ अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न करार दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है जो युवाओं को राष्ट्र के निर्माण और मजबूती के लिए तैयार करता है। शिक्षकों के साथ किसी भी प्रकार की तानाशाही और अपमानजनक रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होगी तो शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा और यह पूरे प्रदेश का मुद्दा बनेगा। विभाग द्वारा टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश और अर्ध आकस्मिक अवकाश देने की मांग की गई है। इस अवसर पर दुष्यंत मिश्र जिला मंत्री उ.प्र.मा.शिक्षक संघ, उमेश चंद्र यादव ब्लॉक मंत्री, हरसू प्रसाद मिश्र, अरविंद सिंह, इमरान अंसारी, गिरीश सिंह, बृजेश यादव, राकेश सिंह, राम आसरे आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!