जौनपुर। बीजेपी के उम्मीदवार का टिकट फाइनल होने के बाद अब लोगों की निगाह गठबंधन, बसपा और पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर ही टिकी हुई है। हर चट्टी चैराहों पर बस एक ही बात की चर्चाए हो रही है कि देखिए गठबंधन से कौन मैदान में आता है, बसपा किसे अपने हाथी की सवारी का हुक्म देती है, और धनंजय सिंह किस पार्टी से मैदान में अपनी ताल ठोकने वाले हैं।भाजपा ने अपना पत्ता खोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतार दिया है। उनके नाम की घोषणा होने के बाद अन्य दावेदारों व उनके समर्थकों में कही ना कही मायूसी दिखाई पड़ रही है, भाजपा का पत्ता खुलने के बाद गठबंधन व बसपा अपना प्रत्याशी उतारने के लिए मजबूत और टिकाऊ उम्मीदवार की तलाश कर रही है जो भाजपा प्रत्याशी को टक्कर दे सकें। वही दूसरी तरफ उधर पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लोग निगाह लगाए हुए है। धनंजय सिंह पिछले चार विधानसभा चुनाव मल्हनी सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके है इन चुनावों में भले ही उन्हें सफलता नही हासिल हुई हो लेकिन हर चुनाव में जीते उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देकर दूसरे स्थान पर जरुर रहे है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हर चुनाव में धनंजय सिंह का वोट बैंक बढ़ता ही रहा है। बताया जा रहा हैं कि एक विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जमानत बचाना मुश्किल हो गया था। राजनीति के जानकारों का मानना है कि धनंजय सिंह किसी दल या निर्दलीय मैदान में उतरेगें तो भाजपा प्रत्याशी की राह आसान नही होगी। उधर कुछ लोग कयास लगा रहे है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन से कोई प्रदेश का कोई दमदार यादव चेहरा उतारने का मन बना रही है। राजनीतिक पंडितों पर गौर करें तो सपा गंठबंधन से पूर्व विधायक लालबहादुर यादव या शैलेंद्र यादव ललई चुनावी पारी खेल सकते हैं। हालांकि सपा से दर्जनों की संख्या में लोग टिकट की मांग रहे हैं। सपा प्रमुख क्या फैसला लेंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है।
Related Posts
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे डी०के० भाई – डॉ.सूर्यभान यादव
- AdminMS
- January 21, 2024
- 0
अनुज यादव की शानदार बालिंग ने मड़ियाहॅू ए को जिताया
- AdminMS
- May 9, 2024
- 0
कौशल विकास के चिकित्सा शिविर में 290 लोगों में निःशुल्क परीक्षण व दवा वितरण
- AdminMS
- December 19, 2023
- 0