समाजसेवी अतुल तिवारी को सोशल मीडिया पर धमकी

Share

साइबर क्राइम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

जौनपुर।
जफराबाद विधानसभा क्षेत्र निवासी और आम आदमी पार्टी के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी व अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार, 11 सितंबर की रात इंस्टाग्राम के एक फर्जी अकाउंट से उनकी प्रोफाइल पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी दी गई। बाद में उसी अकाउंट से माफी मांगते हुए आरोपी ने खुद का नाम और पता अनिल यादव पुत्र विजय यादव, निवासी केराकत क्षेत्र बताया।

समाजसेवी अतुल तिवारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पहले उन्हें धमकाया गया और जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की बात कही, तब आरोपी ने माफी मांगने की कोशिश की। लेकिन व्यक्तिगत सुरक्षा और समाज में फैले साइबर अपराधों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने साइबर क्राइम थाना, पुलिस लाइन जौनपुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!