डेला रिसॉर्ट्स, हीरानंदानी कम्युनिटीज एवं क्रिसला डेवलपर्स का सयुंक्त प्रोजेक्ट
पूर्वांचल लाइफ/मनीष श्रीवास्तव
देश में बदली है लक्जरी की परिभाषा – डॉ हीरानंदानी
मुंबई. राज्य की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में देश की पहली थीम बेस्ड मेगा टाउनशिप का निर्माण होने जा रहा है. इस बहुउद्देश्यीय टाउनशिप का निर्माण हॉस्पिटलिटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डेला रिसॉर्ट्स, रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी हीरानंदानी कम्युनिटीज एवं क्रिसला डेवलपर्स सयुंक्त रूप से करने वाले हैं. गुरुवार को मुम्बई में इसकी घोषणा करते हुए हीरानंदानी कम्युनिटीज के एमडी डॉ निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि एक नए डेस्टिनेशन को रिप्रेजेंट करने वाली इस मेगा टाउनशिप के निर्माण से देश में लग्जरी की परिभाषा बदलेगी. पुणे के उत्तरी हिंजेवाड़ी 105 एकड़ की इस मेगा टाउनशिप के पहले चरण में 40 एकड़ से अधिक भूखंड पर अत्याधुनिक जीवनशैली के विला व आवास का निर्माण किया जाएगा. इस मेगा टाउनशिप के निर्माण में 1100 करोड़ रुपए खर्च होंगे.यह पुणे ही नहीं बल्कि देश के रियल एस्टेट सेक्टर में में अनोखा प्रोजेक्ट साबित होगा. इससे पूरे परिसर के लोगों का फायदा होगा. डॉ हीरानंदानी ने कहा परिवर्तन संसार का नियम है.हम हमेशा नवाचार के साथ रहे हैं. आज हमारे देश में विश्वस्तरीय सुविधाओं का फैलाव हो रहा है.केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की महायुति सरकार भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है.
देश में रियल एस्टेट का अनोखा मॉडल – मिस्त्री
डेला रिसॉर्ट्स एंड एडवेंचर के संस्थापक अध्यक्ष जिमी मिस्त्री ने बताया कि रेसकोर्स थीम वाली मेगा टाउनशिप हीरानंदानी कम्युनिटीज और क्रिसला डेवलपर्स के साथ मॉडल रियल एस्टेट में निवेश के नए मार्ग खोलेगी. हिंजेवाड़ी में 40 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस टाउनशिप में 8 एकड़ का रेसकोर्स और इंटरनेशनल पोलो क्लब, 128 निजी विला प्लॉट, 112 रिसॉर्ट निजी निवास, 300 चाबियों वाला 5-सितारा लक्जरी रिसॉर्ट, 9 विवाह स्थल, 12 कॉर्पोरेट और एमआईसीई स्थल, एक्सट्रीम एडवेंचर पार्क, डेला रेंज गोल्फ,विश्व स्तरीय स्वास्थ्य एवं मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डेला की विशिष्ट डिजाइन व इकोसिस्टम वाली ब्रिटिश कोलोनियल वास्तुकला से परिपूर्ण इस टाउनशिप के माध्यम से देश में CDDMOTM के रूप में
रियल एस्टेट के नए मॉडल का जन्म होगा. जिमी मिस्त्री ने कहा कि विला व आवासीय प्रोजेक्ट के पहले यहां हॉस्पिलिटी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिमी मिस्त्री ने कहा कि आज भारतीय रियल एस्टेट तेजी से बदल रहा है और निवेशकों को भी लाभ हो रहा है.
स्मार्ट शहरीकरण – अग्रवाल
कृसला डेवलपर्स के सीएमडी, सागर अग्रवाल ने कहा कि हीरानंदानी कम्युनिटीज और डेला के साथ मिलकर क्रिसला 40 एकड़ में स्मार्ट शहरीकरण की नई परिभाषा गढ़ेगा.यह अनोखा सेगमेंट आवासीय रियल एस्टेट को नई ऊंचाई प्रदान करेगा, जिसमें प्रीमियम निजी विला प्लॉट,सिग्नेचर होम, रेसकोर्स, रिसॉर्ट और एडवेंचर पार्क शामिल हैं. मुंबई-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह टाउनशिप एक प्रकार से मुंबई और पुणे का नया डेस्टिनेशन साबित होगा.
परियोजना अभी एडवांस्ड प्लानिंग स्टेज में है, भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है और डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. टाउनशिप का पहला चरण 3 महीने में शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें रिसॉर्ट और विला भूखंडों के लिए अगले साल की शुरुआत में और निजी आवासों के लिए 26 के अंत में कब्जा दिया जाएगा.