“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर
शाहगंज। बताया जा रहा हैं कि लंबे समय से प्रेम प्रपंच चलने के बाद भी एक दूजे के न होने पर और अपनी प्रेम कथा में अकेले हो जाने के कारण प्रेमी ने सोमवार की देर शाम ट्रेन के सामने कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होने पर प्रेमिका भी सीधे दादर पुल पर पहुंच गई, और पुल से अयोध्या मार्ग पर नीचे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। फ़िलहाल गम्भीर रूप से घायल माशूका को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ चिकित्सको द्वारा उसे भर्ती किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार शाम करीब तीन बजे शिवपुर गांव के समीप बाइक सवार युवक पहुंचा रेलवे ट्रैक के समीप बाइक खड़ी करके और डेढ सौ मीटर पैदल चलने के उपरांत ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। पर्स में रखे कागजात से युवक की पहचान चंद्रकांत यादव पुत्र राम अचल 27 वर्षीय निवासी हुसैनाबाद के रूप में हुई। घटना की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। इसकी जानकारी सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की प्रेमिका को हुई तो वह अवाक रह गई। 22 वर्षीय प्रेमिका सीधे शाहगंज के आजमगढ़-सुल्तानपुर बाईपास के दादर पुल पर पहुंच गई। प्रेमिका ज्यादा ऊंचाई देखकर अयोध्या मार्ग पर कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। नीचे गिरते ही आसपास मौजूद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूचना पर युवती के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे।