चुनावी रोडमैप दें गए गडकरी, जौनपुर को मिला करोड़ों की सौगात

Share

पूर्वांचल लाईफ/पंकज कुमार मिश्रा, राजनीतिक विश्लेषक एवं पत्रकार

जौनपुर। शुक्रवार को दो देवी धामों मिर्जापुर और जौनपुर के दौरे पर निकले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नें जौनपुर को करोड़ो के परियोजनाओं का आश्वासन दिया साथ ही साथ पिछली बार हारे लोकसभा सीट जौनपुर को भी साधने का भरपूर प्रयास करते दिखाई दिए। शुक्रवार 1 मार्च की दोपहर जनपद के बीआरपी कॉलेज मैदान पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने जिले को करीब 10 हजार करोड़ की दस बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। मिडिया से खबर साझा करते हुए जनपद के विश्लेषक और पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा नें बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी नें पहले चौकियां देवी धाम में दर्शन पूजन किया इसके बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। सम्बोधन में उन्होंने कहा कि जौनपुर से करीब दस हजार करोड़ की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा एक क्लिक से शीघ्र ही जनपद को जोड़ने वाली तमाम सड़के चमचामाएंगी।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 2014 में राष्ट्रीय राजमार्ग की लेंथ 7643 किमी थी, जो आज 13 हजार किमी है। गडकरी ने कहा कि जौनपुर से प्रयागराज तक तीन बाईपास का निर्माण होगा। आजमगढ़ में बाईपास जून 24 तक शुरू होगा। मुंगरबादशाहपुर बाईपास जून 24 तक शुरू होगा। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा शहर की सड़कों के सुदृढिकरण की मांग पूरी की जाएगी जिसमें दोनों किनारों पर आरसीसी सर्विस लेन और स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। जौनपुर स्टेशन के पास विकास कार्य किए जाएंगे। ओवरब्रिज के पास सर्विस लेन बनवाएंगे। कहा कि बनारस से लुंबिनी तक 1100 किमी की परियोजना को पूरा किया। इससे पहले राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जौनपुर जिले को मिली सौगात से यहां की सड़कें अब चमकेंगी। मुंगराबादशाहपुर बाईपास रोड बाईपास से यातायात सुगम होगा। कहा कि पूर्वांचल में सड़कों का जो जाल बिछा है, वह नितिन गडकरी की देन है। वे जो कहते हैं उसे करते भी हैं। अब जौनपुर की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस दौरान प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि मछलीशहर में आगमन के दौरान रिंग रोड की मांग की थी जिसे भाजपा सरकार नें समय में पूरा किया । आगामी लोकसभा चुनाव के तहत यह दौरा और आज कि रैली महत्वपूर्ण मानी जा रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!