जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भवनाथपुर त्रिलोचन बाजार के आखिरी छोर नहर हाइवे पर 19 फरवरी की रात 01:30 बजे के लगभग एक टूरिस्ट बस U P-82T 9724 जो दर्शनार्थियों को जनपद शिप्रा “शिवपुरी” मध्य प्रदेश से वाराणसी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रही थी ऐसा बताया जा रहा हैं, जो देर रात जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर त्रिलोचन नहर हाइवे रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई।दर्शनार्थियों से भरी बस के पलटने की सूचना पर मौके से पहुँचे पुलिस बल ने सभी घायलों को रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एम्बुलेंस की मदद से भेजा। बताया जा रहा हैं कि उक्त बस में लगभग 60 यात्री थे, जिसमे 4 लोगो को गंभीर चोट आई है, जिसमे से एक महिला यात्री को पैर में गंभीर चोट आई है। कुल 18 घायलों को जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया है। बाकी अन्य को हल्की चोट आना बताया जा रहा है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
रामलला के दर्शन को जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, चार की हालत गंभीर
