page 3
मुंबई। मुंबई-यूपी डेवलपमेंट काउंसिल की वार्षिक बैठक 19 सितंबर को जनता दल कार्यालय, नरीमन प्वाइंट में आयोजित हुई। बैठक में संगठन से जुड़े कई उद्योगपति और उद्यमी मौजूद रहे।
मराठी बनाम हिंदी विवाद पर चिंता
बैठक में मुंबई में समय-समय पर उठने वाले मराठी बनाम हिंदी विवाद को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। काउंसिल के संस्थापक और अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि इस तरह के मुद्दे समाज में अनावश्यक विभाजन पैदा करते हैं।
उद्योग जगत की मौजूदगी
बैठक में हीलिंग फार्मा के एमडी संजय पारीख, रॉयल ग्रुप के पार्टनर हिम्मत कच्छारा और श्रीजी एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सत्यवान शिंदे समेत कई उद्योगपति और प्रतिनिधि शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश विकास पर जोर
अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बाजपेई ने सभी समान विचारधारा वाले भारतीयों से अपील की कि वे आगे आएं और उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों को भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
मुख्यमंत्री से मुलाकात का निर्णय
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस विषय पर विस्तृत चर्चा करेगा।