आधुनिक शिक्षा और कनेक्टिविटी में सहायक होगा स्मार्टफोन:हृदय प्रसाद सिंह

Share

स्मार्टफोन के प्रयोग से डिजिटल साक्षरता को मिलेगा बढ़ावा:प्रो.डॉ.रणजीत कुमार पांडेय

गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज समोधपुर में स्मार्टफोन वितरण

संवाददाता पंकज जायसवाल
सुईथाकला/ शाहगंज।

विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से, उत्तर प्रदेश सरकार के विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत, गांधी स्मारक पी.जी.कॉलेज समोधपुर, जौनपुर में बुधवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ । कुल 66 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया ।मुख्य अतिथि प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू ने कहा कि ‘स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक शिक्षा और कनेक्टिविटी के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करना था, जिससे तकनीकी शिक्षा में छात्र दक्ष होंगे। श्री रानू ने कहा कि स्मार्टफोन युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में सशक्त बनाएगा।अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ.रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के डिजिटल साक्षरता और युवाओं के बीच तकनीकी पहुंच बढ़ाने के संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का उपयोग सकारात्मक दिशा में करें।

तकनीकी उपकरणों का सही अर्थों में उपयोग ही विकसित भारत का निर्माण करेगा।कार्यक्रम का समापन डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि, उपस्थित विद्वतजनों एवं सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। संचालन विष्णु कांत त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्रो.अरविंद सिंह,प्रो. राकेश कुमार यादव, प्रो. लक्ष्मण सिंह, डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ. आलोक प्रताप सिंह ‘विसेन’, डॉ पंकज सिंह,डॉ. अविनाश वर्मा,डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. नीलू सिंह, जितेंद्र सिंह, विकास कुमार यादव, नीलम सिंह, जितेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, डॉ. संदीप कुमार सिंह, बिंद प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!