जौनपुर। जनपद के पुराने और अच्छे स्कूलों में शामिल श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर में आज प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने नवनिर्मित प्रधानाचार्य के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पहले प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने धार्मिक रीति रिवाज से आचार्य दिनेश पाठक से सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य के नए कार्यालय में सीसीटीवी, कंप्यूटर समेत सभी सुविधाएं प्रदान की गई है। इस अवसर पर कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू ,वरिष्ठ शिक्षक मयाशंकर तिवारी, राजेश मिश्रा, संजय तिवारी ,रामसागर सिंह, हृदय प्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडे, अजीत सिंह ,संतोष तिवारी, संजय चतुर्वेदी, संतोष चौबे, शेर बहादुर मौर्य, विजय प्रकाश, विजय तिवारी, प्रज्ञा मिश्रा, रमाशंकर शुक्ल, अतुल कुमार, इंद्रप्रकाश, राहुल गिरी, अनिल मौर्य, चंद्र बहादुर, अनिल उपाध्याय, अजीत उपाध्याय, दीपिका रानी, चंद्रमा देवी,देवपाल समेत कॉलेज के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया नवनिर्मित प्रधानाचार्य कार्यालय का उद्घाटन
