ग्राम प्रधान से कई बार मरम्मत की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। अभोली ब्लॉक स्थित भौथर गांव में एक महत्वपूर्ण हैंडपंप महीनों भर से खराब चल रहा है। यह हैंडपंप भौथर-अर्जुनपुर सड़क के किनारे भदोही विधायक के निधि से लगाया गया था। इस हैंडपंप का प्रयोग अर्जुनपुर, भावीरथीपुर, भौथर, गौरा, नएपुर के लोग करते हैं। आपको बताते चलें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान से कई बार मरम्मत की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पंचायती राज विभाग हर साल हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च करता है। स्वच्छता के नाम पर भी बड़ी राशि खर्च की जाती है। फिर भी इस हैंडपंप का फर्श और सोख्ता का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान सूबेदार चौहान का कहना है कि बजट की कमी है। उन्होंने बताया कि पिछले कामों का भी भुगतान नहीं हुआ है। जिससे दुकानदार सामान देने से मना कर रहा हैं।
कोट्स
नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी अनिल राय ने कहा कि उन्हें इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच करके हैंडपंप की मरम्मत कराई जाएगी।