आयुष्मान आरोग्य मंदिर में व्यक्तिगत व टीम बेस्ड इंटेंसिव सुधार करने का निर्देश-जिलाधिकारी

Share

संस्थागत प्रसव को सभी एमओआईसी,आशा व एएनएम को प्रेरित कर बढ़ाये-जिलाधिकारी

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं व क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने क्वालिटी एश्योंरेस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में लैब स्लैब एवं बेसिंग उपलब्धता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के नये रोगी न हो एवं पुराने फाइलेरिया रोगियों का ट्रीटमेंट सही तरीके से किया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डॉक्टरों के उपस्थिति की चेकिंग एवं कार्य के प्रति उनकी दक्षता का सतत मूल्यांकन हो। एंटी स्नेक वैक्सीन की सभी पीएचसी, सीएससी पर उपलब्धता सुनिश्चित हो। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में व्यक्तिगत व टीम बेस्ड इंटेंसिव बढ़ाने व सुधार करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। सभी पीएचसी ,सीएचसी पर ड्यूटीरूम सहित सभी जगह साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। स्वास्थ्य कर्मियों का भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें जिससे वे सभी इंडिकेटर्स में पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें।
उन्होंने बायोमेडिकल बेस्टेज को सही तरीके से निस्तारित किये जाने पर जोर दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि विभिन्न मदो में नियमानुसार पैसों का व्यय करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण कराये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अभोली ब्लाक में कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर चिकित्सक डॉ0 राजीव गौतम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। साथ ही आरबीएसके के कार्य संचालन हेतु कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमों को स्कूलों में जॉच हेतु जाने के लिए वाहनों की उपलब्ध को सुनिश्चित करने पर बल दिया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाये, इस सन्दर्भ में आशा व एएनएम को प्रेरित करें। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता/दृष्टि दोष की जॉच हेतु जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया। ई-कवच समरी रिपोर्ट के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को आभा आईडी जनरेट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत सभी कम्युनिटी आफिसर को निर्देशित किया कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर की प्रभावी क्रियाशीलता हेतु अटेन्डेंस के माध्यम से नियमित करें, लापरवाही न बरते। सभी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर बिजली, पानी, दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो। जहॉ कुछ कमी है, वहॉ के चिकित्सा अधीक्षक, डीपीआरओ व सीडीओ से समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराये। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2024 में दिसंबर तक 546 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष कुल 288 ग्राम पंचायतें टीवी मुक्त हो गई है, जो कि प्रदेश में नंबर वन स्थिति पर है। बैठक में वेक्टर, यूरिन टेस्ट, एमआर, एलीमिनेशन टैªकर, ब्लाक वाईज जीरो डोजर की स्थिति सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों पर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सभी अपने उत्तरदायित्वों व कार्याे का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, तीनों जिला अस्पतालो के सीएमएस, समस्त एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण, समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!