केराकत संवाददाता अरविंद यादव
रघुपुर बेहड़ा गाँव में स्थित एस. के. बी. शिक्षण संस्थान में स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से जिले में टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक चंद्रभान सिंह व समाज सेवी दिलीप कुमार सिंह उर्फ़ करिया सिंह रहे। अतिथि ने सरस्वती मा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व अपने हाथो से छात्र व छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वही मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन मे कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को डिजिटल जागरूक करने के लिए स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया। वही समाज सेवी दिलीप सिंह उर्फ़ करिया सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग मिलेगा। आज का युग तकनीकी युग है कोरोना के कारण भी शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ स्मार्टफोन के माध्यम से बच्चे इंटरनेट के माध्यम से अपनी पढ़ाई में सहयोग ले सकते हैं।स्मार्टफोन पाकर छात्र व छात्राएं भी उत्साहित दिखे वही छात्र व छात्राओं ने सरकार की इस योजना के लिए धन्यवाद दिया वही साथ एस के बी शिक्षण संस्थान व अध्यापको को भी धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबंधक चंद्रभान सिंह प्राचार्य बिमल कुमार सिंह समाज सेवी दिलीप सिंह उर्फ़ करिया सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे