मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव, विश्व रिकॉर्ड के साथ अभियान के तहत 21 से 24 मार्च तक जनपद में कई रक्तदान शिविरों का आयोजन
जौनपुर। 6 बार गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट के संवेदना 2 अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 16 से 30 मार्च तक शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु जी के 94वें शहादत वर्ष पर 2400 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य है। डॉ. प्रीतपाल सिंह पन्नू फाउंडर चेयरमैन निफा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिलीप दुबे के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में करीब 500 रक्तदान शिविरों का आयोजन होना है। उत्तर प्रदेश निफा संरक्षक एवं संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति प्रबंधक/सचिव डॉ. अंजू सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक संगठनों युवाओं और नागरिकों से सक्रिय सहभागिता की अपील की जा रही है, शिविर में रक्तदाताओं को शहीदों के परिजनों के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। आइए हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं।
जनपद में होने वाले रक्तदान शिविरों का विवरण——
समय:- प्रातः 10 बजे से
दिनांक 21.03.2025 स्थान (आई.एम.ए.ब्लड बैंक जौनपुर)
22.03.25 (आई.एम.ए.ब्लड बैंक, जिला ब्लड बैंक जौनपुर, श्रीराम मेमोरियल ब्लड बैंक मछलीशहर)
23.03.25 (आई. एम.ए.ब्लड बैंक, जिला ब्लड बैंक जौनपुर,शिवांश ब्लड बैंक जौनपुर) 24.03.25 (आई.एम.ए. ब्लड बैंक जौनपुर, आर.के.हॉस्पिटल ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर शाहगंज जौनपुर।