कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर: वीर सपूतों को समर्पित पुण्य पहल

Share

ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति का आयोजन, कई जिलों में कार्यक्रम संपन्न

छपरा/बस्ती। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद वीरों की याद में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा विभिन्न जिलों में रक्तदान शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह के नेतृत्व में यह अभियान देशभक्ति और समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण बना।

छपरा के साधनापुरी स्थित शाखा कार्यालय द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वीर शहीदों को समर्पित इस आयोजन में डॉ. अलका सिंह, डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, सीडीओ डॉ. किरण ओझा, कुमार अमित, धर्मवीर, अविनाश कुमार, पूनम कुमारी, मनी शाही, और प्रीति जैसे गणमान्य जन शामिल रहे।

वहीं बस्ती जिले में युवा संगठन भदेसरनाथ एवं सेवा ब्लड सेंटर के सहयोग से मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर तेज प्रताप सिंह, संतोष सिंह, अभिषेक, रुपेश सिंह, और अंकित मिश्रा जैसे प्रतिष्ठित समाजसेवी उपस्थित रहे। संस्था की ओर से रितिका सिंह एवं तनु ने सभी सहयोगियों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

संस्था ने जानकारी दी है कि जौनपुर जनपद में भी शीघ्र ही शहीदों के सम्मान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह आयोजन न केवल देश के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज को रक्तदान जैसे जीवनदायिनी कार्य के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण प्रयास भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!