पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत, पीछे बैठा व्यक्ति घायल

Share

“विवेक सिंह” जौनपुर

सिकरारा। थाना क्षेत्र के बरईपार मार्ग पर रविवार दोपहर बाद कलवारी स्थित राहुल पीजी कालेज निकट तेज रफ्तार दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित नीम के पेड़ से टकरा कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दो एम्बुलेंस से दोनो को जिला अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सको ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया जब कि उसके घायल साथी का इलाज चल रहा है। सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। मिली प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार दोपहर में लगभग 1.30 बजे क्षेत्र के भभौरी गांव निवासी जितेंद्र गौतम 32 वर्षीय अपने पड़ोसी मुकेश गौतम 22 वर्षीय को बाइक से लेकर किसी काम से शेरवा जा रहे थे। अभी वह कलवारी स्थित राहुल पीजी कालेज निकट पहुंचा था कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े नीम के पेड़ से टकरा गई जिससे दोनो खाई में गिर कर घायल हो गए। जितेन्द्र का सिर फट गया और मुकेश को भी गम्भीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने दो एम्बुलेंस से दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहाँ चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया जब कि मुकेश को भी गम्भीर चोटें आई हैं। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मौत की सूचना घर पहुँची तो परिजन रोते विलखते अस्पताल पहुँच गए। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अवयस्क बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया। बाइक से गिर कर मृत जितेंद्र की मौत से उसकी पत्नी मोनी का सुहाग उजड़ गया। वहीं तीन अबोध बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया। मौत की खबर सुनकर मोनी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी पहाड़ जैसी जिंदगी एक बेटी व दो बेटों का पालन पोषण किसके सहारे होगा यही सोच सोच कर वह परेशान हो उठती है। उसकी 10 वर्षीय बेटी पूजा, 7 वर्षीय बेटा अतुल व 5 वर्षीय राजीव माँ को रोता बिलखता देख फूट फूट कर रोने लगते हैं। उन्हें चुप कराने वाले खुद भी संयम खो दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!