छुट्टा गोवंशों से किसानों के अरमानों पर फिर रहा है पानी
“पूर्वांचल लाईफ” केराकत-संवाददाता “अरविंद यादव”
खेतों में फसलों के साथ साथ किसानों के अरमानों को भी रौंद रहे हैं छुट्टे गोवंश
जौनपुर। केराकत कड़ाके की ठंड के बीच खेतों की रखवाली से लेकर फसलों की सुरक्षा में जुटे किसानों को घुमंतू गोवंश नाकों चने चबवाने पर विवश कर दे रहे हैं। इन दिनों इलाके में छुट्टा गोवंशों की भरमार हो गई है। छुट्टा गोवंशों से किसानों के अरमानों पर पानी फिर रहा है। जबकि गोवंशों को पकड़कर गौ आश्रय स्थलों पर रखे जाने का आदेश है, ताकि कोई भी गौवंश खुले में न दिखाई दे। लेकिन यहां तो तस्वीर कुछ और ही देखने को मिल रही है। खुले में एक भी गोवंश दिखलाई न देने वाला आदेश धराशाई होता हुआ नज़र आ रहा है। आलम यह है कि खेतों में फसलों के साथ-साथ किसानों के अरमानों को भी रौंद रहे हैं गोवंश। इनके धरपकड़ की सारी कवायद फेल होती हुई नज़र आ रही है। इलाके के विभिन्न गांवों में गेहूं से लेकर अन्य फसलों को चट करते हुए इन घुमंतू गोवंश को आसानी से देखा जा सकता है।जिनके पीछे किसानों को भी हांफते हुए परेशान हाल में देखा जा सकता है। क्षेत्र के अकबरपुर, छितौना, सेनापुर, तेजपुर, कुसैला इत्यादि कई गांवों में घुमंतू गोवंश आतंक मचाएं हुए हैं जिन्हें पकड़ने की सारी कवायद फेल होती हुई नज़र आ रही है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इनके धरपकड़ की सारी कवायद हवा हवाई होने से किसानों को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है। नीलगायों से कहीं ज्यादा घुमंतू गोवंशों का आतंक क्षेत्र में बढ़ा हुआ है। जिससे किसानों को फिलहाल राहत मिलती हुई नज़र नहीं आती है।