पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नवाचार और परंपरा का संगम

Share

नवागत कुलसचिव का स्वागत, उपकुलसचिव अमृतलाल को भावपूर्ण विदाई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कुलपति सभागार मंगलवार को भावनाओं और उल्लास का साक्षी बना। विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित समारोह में जहां नवागत कुलसचिव केशलाल का हार्दिक स्वागत किया गया, वहीं स्थानांतरित उपकुलसचिव अमृतलाल को भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने अमृतलाल के कार्यकाल को यादगार बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी कर्मठता, त्वरित निर्णय क्षमता और सहयोगी स्वभाव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को नई ऊर्जा दी। उन्हें स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि अमृतलाल का स्थानांतरण श्री गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद में परीक्षा नियंत्रक पद पर हुआ है।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अमृतलाल का योगदान विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नए दायित्व पर भी वे अपनी कार्यकुशलता और अनुभव से नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे। साथ ही प्रो. सिंह ने नवागत कुलसचिव केशलाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता और सकारात्मक दृष्टिकोण से विश्वविद्यालय की प्रगति को नई गति मिलेगी।

केशलाल ने अपनी प्रतिक्रिया में निष्ठा, पारदर्शिता और टीम भावना के साथ काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग ही किसी भी संस्थान की सबसे बड़ी शक्ति है और इसी आधार पर वे विश्वविद्यालय को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर कर्मचारी संघ ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किए जाने पर अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में वित्त अधिकारी आत्मप्रकाश धर द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, उपकुलसचिव बबिता, सहायक कुलसचिव सरला यादव सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन सुशील प्रजापति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!