“पूर्वांचल लाईफ” केराकत-संवाददाता “अरविंद यादव”
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की तहसील केराकत में “चिराग तले अंधेरा’ जैसी कहावत को चरितार्थ करता नगर पंचायत का शेखजादा वार्ड नंबर 2 की नालियां, और उस पर रखे गए इंटर लॉकिंग के टूटे ढ़क्कन जो किसी अनिष्ट हादसें को निमंत्रण देने का काम कर रहें हैं जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता हैं। बताया जा रहा हैं कि उक्त नाली के टूटे ढक्कन को लेकर आम जनमानस द्वारा कई बार शिकायत किया गया उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिसके कारण क्षेत्रीय जनता के लिए बराबर खतरा बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नाली का इंटर लॉकिंग ढ़क्कन टूट कर क्षतिग्रस्त होने से साफ-सफाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो गया है जिसके कारण नालियों में से दुर्गध आ रही हैं। और लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है कि जरा भी लापरवाही हुई तो नाली पर पैर पड़ते ही कोई भी घायल हो सकता है।
बताते चलें कि शेखजादा वार्ड न0 2 में स्थित नाली के टूटे ढक्कन के कारण कभी भी अनहोनी हो सकती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदारों का ध्यान नाली के टूटे ढक्कन की ओर आकर्षित कराये जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। क्षेत्रीय लोगों का कथन है कि उक्त विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, व कर्मचारी चिर्णनिन्द्रा में मस्त है जब तक की कोई दुर्घटना नहीं घटित होती।