मुद्दा : सेवइनाला के जर्ज़र पुलिया और ब्रेकर बन सकता है जानलेवा

Share

जौनपुर : यूपी में कुछ सड़को की स्थिति इतनी खस्ताहाल है जिसपर एक बार चलने के बाद लोग दूसरी बार जाने से पहले सौ बार सोचते होंगे। उधर पीडब्लूडी और सड़क मंत्रालय अपनी पीठ जमकर थपथपा रहा कि पिछले दस वर्षो में यूपी सहित देश भर को हमने पक्की सड़को से रंग डाला। जर्जर सड़को और सड़को पर जानलेवा ब्रेकर चिंताजानक बने हुए है। बता दें कि थानागद्दी से केराकत और केराकत से जौनपुर का सड़क इतना ख़राब है जिसपर चलते समय राहगीर ना सिर्फ मंत्रालय को अपितु जनप्रतिनिधि और सरकार तक को कोस रहें वहीं जनपद के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा ने बताया कि केराकत से जौनपुर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाला सेवईनाला पुलिया जिसके दोनो तरफ पांच बड़े ब्रेकर का लगातार समूह लोगो के लिए जानलेवा बन रहा। कई वर्षो से उक्त पुलिया के मरम्मत पर ना कभी जनप्रतिनिधियों और मंत्रालय की नजर पड़ी ना आम जनता ने इसके लिए कभी आवाज़ उठाई। यदि आप सावधानी पूर्वक उक्त पुलिया से पहले पड़ने वाले इन ऊँचे ब्रेकरो को जल्दबाजी में वाहन से पार करना चाहें तो आपका संतुलन बिगड़ सकता है और कभी भी कोई अनहोनी दुर्घटना हो सकती है। पुलिया बेहद जर्जर स्थिति में है और ब्रेकर पांच लगातार सिफ्ट में बने है और काफ़ी गहरे हो चूके थे जिसमें फंसकर काफ़ी दो पहिया वाहन चालक गिरते नजर आए है। हमारी टीम आज मुद्दा कालम के अंतर्गत इसी मुद्दे के तरफ सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करा रहीं की उक्त सड़क और उसपर पड़ने वाले जर्जर सभी पुलिया और ब्रेकर की तत्काल मरम्मत हो ताकि राहगीर जनता और आयकर जमा करने वाले यात्रियों को जान से हाथ ना धोना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!