फोन पर धमकी देकर पैसे मांगने वाले दो बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक “ग्रामीण” के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मछलीशहर यजुवेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा कस्बा मछलीशहर स्थित सर्राफा व्यापारी को जरिये दूरभाष पैसे की मांग करने तथा पैसा न देने पर अंजाम भुगतने तथा बच्चो को किडनैप करने के की धमकी देने वाले अभियुक्तगण 1.दीपेश यादव उर्फ गोलू पुत्र रमेश यादव निवासी मोहल्ला कायस्थाना कस्बा मछलीशहर थाना मछलीशहर व 2.वीरेन्द्र यादव उर्फ चंचल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मोहल्ला छौलामिया का पूरा कस्बा मछलीशहर को 24 जनवरी 2024 को रसूलपुर रोड स्थित छैलामिया का पूरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा/पीड़ित की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 23/24 धारा 386, 507 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, जिसमें सीडीआर व कैफ आईडी व अन्य सुसंगत साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तगण दीपेश यादव उर्फ गोलू तथा वीरेन्द्र यादव उर्फ चंचल उपरोक्त का नाम मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को बाद आवश्यक कार्यवाही मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

सम्बन्धित मुकदमा-
1.मु0अ0सं0 23/24 धारा 386, 507, 120B, 201 IPC थाना मछलीशहर जौनपुर।

गिरफ्तारी टीम-
उ0नि0 श्री इष्टदेव पाण्डेय, थाना मछलीशहर, हे0का0 धर्मदत्त यादव, थाना मछलीशहर, का0 सुनील यादव थाना मछलीशहर जौनपुर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!