“पूर्वांचल लाईफ” मो० अरशद
जौनपुर। शाहगंज कम समय मे समाजसेवा के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले समाजसेवी और नेता ज़ीशान अहमद खान संस्थापक अध्यक्ष जेडएफएम फाउन्डेशन के पुत्र रत्न की प्राप्ति पर मंगलवार की रात टीम जौनपुर ने जमकर जमकर जश्न मनाया किया।
पुत्र के जन्म की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह से ही समर्थकों एवं ज़ेडएफएम की टीम तैयारियों में लगी रही। शाम होते होते समर्थकों का उत्साह दोगुना हो गया। पहले टीम ने शाहगंज नगर में दुकानदारों को स्वयं जा-जाकर मिष्ठान का वितरण किया। ततपश्चात एक होटल में केक काटकर टीम ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। उसके पश्चात समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इज़हार किया।
बताते चले ज़ीशान अहमद खान ने गरीबों मज़लूमो शोषितों की आवाज़ बनकर जिस तरीके से तेज़ी से उभरे हैं शायद उसी का परिणाम रहा है की पुत्र के जन्म पर उनके चाहने वालों ने शोसल मीडिया पर भी जमकर अपनी खुशी जाहिर की मंगलवार को शोसल मीडिया पर यही ट्रेंड करता रहा।
मिष्ठान वितरण में शाहनवाज़ अंसारी, शैलेश, विक्रम सिंह, आमिर, सारिम, फ़हद अंसारी, अरशद अंसारी, अदनान शेख, फौजान मंसूरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।