देसूरी में बांध ( डैम) की स्थापना करने के लिए राजस्थान सरकार को बड़ी पहल करके वर्षों से चली आ रही भूमिपुत्रो की विशेष मांग पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत-महंत कैलाशपुरी गोस्वामी
देसूरी,राजस्थान। अरावली की सुंदर पहाड़ियों की तलहटी में बसे हुए देसूरी क्षेत्र जिसमें लंबे समय से ही किसान परिवार कृषि उद्योग से अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं, आज बिलेश्वर महादेव देसूरी के महंत कैलाशपुरी गोस्वामी ने आज एक बैठक में मीडिया से चर्चा करते हुए कहां जबकि एक समय देसूरी विधानसभा क्षेत्र रहा करता था उसे समय आमजन और धरती पुत्रों को पेयजल का स्रोत बढ़ाने के लिए भी कई सरकारी आई और गई किसी ने भी किसानों की समस्याओं की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा लंबे समय से उठ रही बांध बनाने की मांग बरसों से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि यह पहाड़ी क्षेत्र के ऊपर पूरा सर्वेक्षण करके अगर बड़ा बांध जैसे जवाई बांध बना हुआ है, ऐसा बनाकर इधर के हजारों किसान परिवारों को भी कृषि विज्ञान को मजबूत बढ़ावा मिलेगा और साथ-साथ में उद्योग और हजारों लोगों को भी रोजगार उपलब्ध रहेगी अगर बांध बनाने के बाद देखने के लिए भी देश-प्रदेश से लोग भी जहां पर आते जाते रहेंगे। अगर किसान मजबूत रहेगा तो जवान बनेंगे।
बिलेश्वर महादेव के महंत कैलाशपुरी ने राजस्थान सरकार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार पूरा सर्वेक्षण करवा कर इस क्षेत्र के किसानों के लिए बांध परियोजना लगाएगी तो किसानों के लिए बगीचे फल फ्रूट अनेक कृषि कि फैसले में बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों में प्रगति पर शानदार विकासशील बनाने के लिए देसूरी के सर्व समाज के लोगों में एकजुट होने की जरूरत है। शिक्षक कन्हैयालाल कुमावत ने इस क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चों में शिक्षा को मजबूत बढ़ावा देने के लिए भी और विद्यालय के पर्यावरण पेड़ पौधे लगाने के लिए भी चर्चा करके विद्यालय सुधार के लिए कदम उठाने के लिए चर्चा की, बिलेश्वर महादेव देसूरी महंत
कैलाशपुरी गोस्वामी, शिवलाल राजपुरोहित पेप सिंह राठौड़,मोती सिंह राजपुरोहित, भंवरलाल माली,
एसपी चौधरी शिक्षक कन्हैया लाल कुमावत, प्रकाश सिसोदिया, सुरेश रावल, भीमाराम राठौड़, अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।