कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ
भदोही। कारगिल विजय दिवस पर पुलिस लाइन, ज्ञानपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य शहीदों की स्मृति में रक्तदान के माध्यम से उनकी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा “रक्तदान महादान” और “आओ करें रक्तदान, हो स्वस्थ भारत का निर्माण” के संदेश को आमजन तक पहुंचाना था। वहीं शिविर में शुभम अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक भदोही और राजीव सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात, सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया।
सभी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए देश सेवा और सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।