घर का प्लास्टर गिरने से परिवार के चार लोग घायल

Share

मुंब्रा सारा पूरी। ठाकुर पड़ा स्थित एक चार मंजिली इमारत के एक रूम का प्लास्टर गिरने से परिवार के चार सदस्य घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मुंब्रा के ठाकुर पाड़ा स्थित सदफ अपार्टमेंट के रूम न. 201 के फर्श का प्लास्टर गिरने से रूम न.101 निवासी सलमा मिर्जा, अंसारी सालेहा,अंसारी नुमान तथा रुबीना शेख घायल हो गई है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ,दमकल तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चार मंजिली सदफ नामक इमारत 16 वर्ष पुरानी है। इसमें 30 परिवार रहते है. मनपा अधिकारियों ने रूम न.101 और 201 को सील कर दिया है। दोनो परिवारों को रहने की व्यवस्था उनके परिजनों द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!