बारी रोड बना तालाब, व्यापार ठप – जिम्मेदारों की चुप्पी पर लोगों में नाराज़गी

Share

जौनपुर गौराबादशाहपुर।
कस्बे की प्रमुख सड़क बारी रोड इस समय लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। हालिया बारिश ने पहले से जर्जर सड़कों की हालत और बिगाड़ दी है। जगह-जगह गहरे गड्ढों, कीचड़ और जलभराव ने सड़क को मानो तालाब का रूप दे दिया है।

सबसे ज्यादा मार स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों पर पड़ रही है। दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव और टूटी सड़कों के कारण ग्राहक दुकानों तक पहुँच ही नहीं पा रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी बिक्री पर पड़ा है। कई दुकानदारों ने नाराज़गी जताते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से तत्काल सड़क मरम्मत व जलनिकासी की ठोस व्यवस्था की मांग की है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे।

सवाल यह है कि कस्बे की जीवनरेखा कही जाने वाली इस सड़क की सुध कब लेगा प्रशासन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!