कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ ने प्रतिबंधित मांझा को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
जौनपुर। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता हीरामणि यादव एवं सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विजय शंकर यादव शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल से कचहरी जा रहे थे। कि तभी पॉलिटेक्निक चौराहे निकट चाइनीज मांझा दोनों अधिवक्ताओं के हाथ में फंस गया, जिससे कारण उनकी कोट चाइनीज़ मांझे से कटकर फट गई और गले में घाव होने से पहले ही अधिवक्ता द्वारा मोटरसाइकिल रोक ली गई। गलीमत यह रहा कि सड़क पर आगे पीछे से गाड़ियों के ना गुजरने के कारण दोनों अधिवक्ताओं की जान बच गई। नहीं तो बड़ी अनहोनी घटित होने की पूर्ण आशंका थी। दोनों अधिवक्ताओं के साथ प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे से घटित घटना की रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि चाइनीज मांझे की बिक्री को अतिशीघ्र प्रतिबंधित करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालो में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता, मनोज मिश्रा, महामंत्री लाल बहादुर यादव, अधिवक्ता अखिलेश यादव, कमलेश यादव सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थिति रहे।