राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए संतोष आरएन सिंह को मिला निमंत्रण

Share

उत्तर भारतीय समाज का बढ़ाया सम्मान

मुंबई। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश के चुनिंदा लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, तथा चिकित्सा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य कर रहे, उत्तर भारतीय संघ के युवा अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है।वे मुंबई के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। राम मंदिर निर्माण की घोषणा होते ही दूसरे दिन उनके पिता बाबू आर एन सिंह ने एक करोड रुपए की धन राशि दान देकर राम मंदिर निर्माण के प्रति अपनी आस्था और समर्पण का परिचय दिया था । अपने पिता बाबू आरएन सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए संतोष सिंह उत्तर भारतीय संघ को तेजी के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों जब उन्होंने मीरा भायंदर में बहु प्रतीक्षित उत्तर भारतीय संघ भवन बनाने का संकल्प लिया, तो हर किसी ने कहा कि उत्तर भारतीय संघ की कमान सही व्यक्ति के हाथ में है । अपनी निजी सुरक्षा रक्षक कंपनी में करीब 50 हजार लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ, अपने पिता की पुण्य स्मृति में संतोष सिंह ने गोरखपुर स्थित अपने पैतृक गांव भरौली में ’बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर’ का निर्माण कराया, जहां लोग एक रुपए में डायलिसिस कराने का लाभ उठा रहे हैं। गांव में ही उनकी मां के नाम पर राम सखी रामनिवास शिक्षण संकुल संचालित हो रहा है, जहां हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में एक युवा समाजसेवी को राम मंदिर पर प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए ट्रस्ट को धन्यवाद दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर संतोष सिंह ने कहा कि मेरे पिता द्वारा किए गए नेक और अच्छे कार्यों के चलते मुझे यह स्वर्णिम अवसर मिला है। यह मेरे पूर्वजों के संचित पुण्यों का फल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!