जौनपुर। मड़ियाहू थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहाँ ससुराल पक्ष के लोग जहर खाकर आत्महत्या की बात बता रहे हैं वही मायका पक्ष जहर देकर मार डालने का आरोप लगा रहा है। इसी थाना क्षेत्र के कुम्भापुर गांव निवासी लाल बहादुर गौतम की पुत्री कुसुम का विवाह गद्दोपुर गांव निवासी अभिलेश कुमार गौतम के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। ससुराल आई कुसुम ने एक पुत्री को जन्म दिया। कुसुम की शादी पूर्व में दुखड़े व्यक्ति से हुई थी जहां से रिश्ता टूट जाने के बाद इसकी शादी अभिलेश के साथ हुई है। इसके पहले पति से इसका एक पुत्र भी है जिसे यह अपने साथ रखना चाहती थी। शनिवार तड़के लगभग 5 बजे इसे अचेता अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के लगभग पाँच घंटे बाद इसकी मृत्यु हो गई। सूत्रों का कथन है कि पहले पति से पैदा हुए पुत्र को वह महिला अपने साथ रखना चाहती थी जिसका विरोध ससुराल के लोग कर रहें थें। मायके पक्ष का कथन है कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मडियाहू विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि यदि कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा अवश्य पंजीकृत किया जाएगा।